Happy New Year Shayari - Best Happy New Year Wishes in Hindi 2020
Doston jaisa ki nae saal, matlab ki saal ka pahala din jo ki ek january hota hai, aur duniya bhar ke log is din nae saal ki shuruwat Happy New Year Shayari ke sath karate hain. nae saal ka aatmabodh hamaare andar naya utsaah bharata hain aur nae tarekeqe se jeevan jeene ka sandesh deta hain. Aur har desh ka apana ek calender hota hai aur usee ke anusaar nae saal manaaya jaata hai. Angreji calender ke anusaar sabhee varg ke log 1 january ko naya saal maanate hain aur ek doosare ko nav varsh ki shubhakaamanaen ya phir happy new year bolakar wish karate hain.
Doston yahaan aapako naye saal se sambandhit sabhi tarah ke nav varsh shubhakaamana sandesh milenge jaise ki Happy New Year Shayari in hindi for friends and family, nav varsh massages in hindi, Happy New Year Quotes, motivational nav varsh shayari images, dosto ke liye attitude wali naye saal ki shayari, happpy new year shayari hindi mein, Happy New Year love msg, naye saal ki shubhakaamana sandesh images, advance mein happy new year, new year 2020 ke liye sad love shayari, happy new year 2020 wishes, girlfriend / boyfriend ke liye new year love shayari, inspirational new year quotes in hindi.
Zindagi Ka Ek Aur Saal Pura Hua,
Kahi Khushiya Thi To Kahi Gum Ka Saath.
Kitna Khushanasib Hoon Main,
Kuch Purane Cheharon Ke Sath.
Kuch Naye Cheharon Ka Didar Hua
Kisi Ko Hansaya To Kisi Ko Rulaya,
To Kabhi Main Bhi in Sabse Rubaru Hua
Zindagi Ka Ek Aur Saal Pura Hua
Kahi Khushiya Thi To Kahi Gum Ka Saath...
"❤ Happy New Year 2020 ❤"
❤ Happy New Year Images ❤
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
Happy New Year 2020
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
"नए साल की शुभकामनाए"
❤ Hapy New Year Images ❤
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
"Happy New Year"
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
"Happy New Year"
❤ Happy New Year Images ❤
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
❤ Happy New Year Shayari For Friends ❤
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
"Happy New Year"
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
"Happy New Year"
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
❤ Happy New Year Shayari in Hindi ❤
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
"Happy New Year"
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
❤ Happy New Year Quotes ❤
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
मुबारक मुबारक नया साल आया,
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया।
❤ Happy New Year Shayari for GF ❤
💔 Sad New Year Shayari 💔
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे।
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे।
उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया।
💔 Happy New Year Shayari for Whatsapp 💔
💔 Sad New Year Shayari for whatsapp💔
ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
मैं फिर से 20 का और तू 19 की हो जाये।
एक साल गया, एक साल नया हैं आने को,
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।
नव वर्ष की पावन बेला में हैं यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आप के जीवन में लेकर ख़ुशियाँ विशेष।
उस मोड़ से शुरू करना हैं फिर से नया साल,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन,
साल का सबसे अच्छा दिन हैं।
Happy New Year Status
💔 Sad Happy New Year Shayari 💔
उसके साथ जीने का एक साल और दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा हैं,
जैसे कल से आपकी याद कभी आयेगी ही नही।
💔 New Year Sad Shayari 2 Line 💔
ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं?
सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं।
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया।
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नयी, शाम नयी
वरना इन आँखों ने देखे हैं साल कई।
💔 Happy New Year 2020 Shayari 💔
गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बता दो इतना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।
नए साल का उद्देश्य यह नहीं हैं कि हमारे पास एक नया साल हो
वह यह हैं कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।
ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,
भगवान “MAHAKAAL” के भक्त हैं, उनके चरणो में नया साल बनाएगे।
इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ,
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी
नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।
Happy New Year Shayari in Hindi
साल की हैं ये आखरी रात, सुबह के नये सूरज के साथ,
करनी हैं एक दिल की बात, क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।
नए साल के इस दौर में, कभी तो ऐसी भी हवा चले
कौन कैसा हैं पता तो चले। हैप्पी न्यू ईयर।
Social Plugin